ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का, बसपा कार्यकर्ताओं को मिला संदेश
February 1, 2018
झांसी , उत्तर प्रदेश में लगातार कमजोर हो रही बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर जमीनी स्तर से मजबूत बनाने की कोशिशों में लगे पार्टी के कानपुर एवं बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने युवाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन्हें बसपा से जोड़ने का सुझाव कार्यकर्ताओं को दिया।
बसपा की यहां आयोजित जिलास्तरीय बैठक में कानपुर- बुंदेलखंड प्रभारी मुख्य जोन इंचार्ज ने कहा कि कार्यकर्ता जनता से जुड़े मुद्दे एवं समस्याओं के समाधान के लिए काम करें। युवाओं को अधिक से अधिक बसपा की नीतियों व विचारधारा से जोड़ने का कार्य करें। यह विचार लालाराम अहिरवार ने बसपा की जिला स्तरीय बैठक में कही हैं।
इस अवसर पर मुख्य जोन इंचार्ज गयाचरण दिनकर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार में जनता के साथ अन्याय और अत्याचार जारी है। यह लोग जनता से झूठे वादे करके उनको गुमराह करने का काम कर रहे हैं। वहीं, मंडल जोन इंचार्ज भूपेन्द्र आर्य ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन ईमानदारी और निष्ठा से करें।