ज्यूरिख में नए साल का जश्न मनाएंगे महेश बाबू

mahesh-babuचेन्नई, अभिनेता महेश बाबू अपनी अगामी तमिल-तेलुगू फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर आजकल पत्नी नम्रता शिरोडकर और बच्चों के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने बताया कि वह (महेश) स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में नए साल का जश्न मनाएंगे। सूत्र ने बताया, महेश, उनकी पत्नी और बच्चे फिलहाल ज्यूरिख में हैं। इस यात्रा में महेश की बहन भी उनके साथ हैं। उन लोगों ने क्रिसमस साथ मिलकर मनाया।

महेश के अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में भारत लौटने की उम्मीद है। महेश की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने इस यात्रा की तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, परिवार के साथ क्रिसमस का जश्न। यात्रा डायरी। ज्यूरिख। अच्छा समय। महेश सात जनवरी से ए.आर. मुरुगादौस की आगामी द्विभाषी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे। फिल्म में राकुल प्रीत सिंह और एस.जे. सूर्या भी मुख्य भूमिका में हैं। संगीत हैरिस जयराज ने दिया है।

Related Articles

Back to top button