रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बॉलीवुड फिल्म बेगम जान की टीम को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। फिल्म में विद्या बालन प्रमुख किरदार में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग झारखंड में हुई है। झारखंड में फिल्म को कर मुक्त किया जाएगा।एक अधिकारी ने कहा, फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने विद्या बालन के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में फिल्म को कर मुक्त करने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विद्या को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव को विद्या ने स्वीकार कर लिया। फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग झारखंड में हुई है। राज्य की फिल्म नीति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बेगम जान की टीम को 50 लाख चेक दिया। फिल्म के प्रचार के लिए महेश भट्ट, विद्या बालन और दूसरे सदस्य यहां आए हैं।