झारखंड में मुसलमानों की बेरहमी से हुई हत्या पर पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं देते- राहुल गाँधी

नई दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल में झारखंड में 3 लोगों की भीड़ द्वारा पीटपीट कर की गई हत्या का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा के शासन वाले कई राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है।

जानिये, आप स्वयं कैसे दूर कर सकतें हैं, अपने आधार कार्ड की गलतियां ?

राहुल ने ट्वीट किया कि भाजपा शासित राज्यों राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अब झारखंड में अराजकता का माहौल है। इस संबंध में उन्होंने अखबार में छपी खबर को भी पोस्ट किया जिसमें लिखा कि यह तस्वीर झारखंड की है जहां हाथ-पांव बंधे और खून से लथपत व्यक्ति उसे पीटने वाली भीड़ से जीवन की भीख मांग रहा है। गौरतलब है कि झारखंड के जमशेदपुर में भीड़ ने 2 दिन पहले बच्चा चुराने का आरोप लगाकर 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

मायावती ने खोली, योगीराज की पोल, कहा-चल रहा है, अपराधियों का राज

Related Articles

Back to top button