Breaking News

झील में नाव पलटी, 10 लोगों की मौत, 50 लापता

किंशासा,  मध्य अफ्रीकी देश कांगो के पूर्वी हिस्से में किवु झील में नाव पलटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है और 50 अन्य लापता हैं।

ओकापी रेडियो ब्रॉडकास्टर ने क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक मोटरचालित नाव स्थानीय बाजार की ओर जाते समय झील में पलट गयी।

एक्चुअलाइट न्यूज आउटलेट ने बताया कि नाव पर 120 लोग सवार थे और बहुत भारी सामान भी लदा हुआ था। आशंका जतायी जा रही है कि क्षमता से अधिक भार लदे होने के कारण यह हादसा हुआ।