लखनउ, उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में आज मानों आसमान से आग बरसी। ज्यादातर इलाकों में लोग झुलसाने वाली धूप से बेहाल रहे।
लगभग पूरा प्रदेश पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और लू की चपेट में है, मगर आज दिन में लखनउ का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन में झुलसाने वाली धूप और लू के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इस अवधि में वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, लखनउ, झांसी, आगरा तथा मेरठ मण्डलों में अधिकतम तापमान में काफी वृद्धि रिकार्ड की गयी। पिछले 24 घंटे के दौरान वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, लखनउ, झांसी तथा मेरठ मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। दिन ही नहीं रात में भी थपेड़े महसूस किये गये।
इस अवधि में इलाहाबाद 46. 3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। अगले 24 से 48 घंटे के अंदर राज्य में कुछ पूर्वी स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है।