झूम के बरसे बदरा,निचले इलाके हुये पानी पानी

लखनऊ, पिछले तीन दिनो से उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों मेंं झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार तटीय पश्चिम बंगाल पर अवस्थित अवदाब क्षेत्र के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी है जिसके चलते राज्य के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी भाग में भारी वर्षा होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार वर्षा के यह दौर कम से कम अगले 72 घंटो तक जारी रहने के आसार है। इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानो पर और पश्चिम के इक्का दुक्का स्थानो पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

आज दोपहर लखनऊ में तेज रफ्तार हवाओं के जोरदार बारिश हुयी। बारिश से निचले इलाके टापू में तब्दील हो गये। शाम के समय हुयी बारिश से आफिस के कामकाज निपटा कर घर लौटने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कानपुर,प्रयागराज,वाराणसी समेत कई इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।

प्रयागराज में एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। महाकुंभ के दौरान अरबों रुपये लगाकर प्रयागराज की नाले नालियों की सफाई कराई गई थी मगर नगर निगम के ठीक सामने सिविल लाइंस थाने में बारिश का पानी भर गया। महिला थाने और सिविल लाइंस थाने में जल भराव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने मानसून आने से पहले ही प्रयागराज में 10 करोड़ से ऊपर नाले और नालों की सफाई में खर्च कर दिया था।

भदोही जिले के ऊंझ क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के ऊंज मुंगरहा गांव में चिरौंजी (56) पत्नी रज्जू प्रसाद बिंद घर के सामने खड़ी थी कि अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह बुुरी तरह झुलस गई। आनन-फ़ानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डींघ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button