टाइगर श्रॉफ ने खोला राज, बताया कहां से सीखते हैं मारधाड़

मुंबई,  अपने नृत्य और मारधाड़ के लिए मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बताया कि उनके सभी मारधाड़ सीक्वेंस मोर्टल कॉम्बेट नामक वीडियो गेम से प्रेरित हैं। सोनी एंटरटेंमेंट का बच्चों का नया चैनल, सोनी याह के लांच के दौरान बुधवार को टाइगर ने कहा, मेरे सभी मारधाड़ वाले क्रियाकलाप मोर्टल कॉम्बेट से प्रेरित हैं। उन्हें इसके ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।

बच्चों के चैनल के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा, मुझे बच्चों से प्यार है, इसलिए मैं कहूंगा कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में मुझे कार्टून्स से प्यार है। मैं दिल से बच्चा हूं। उन्होंने कहा, मैं फुटबॉल खेलता हूं। मैं एथलेटिक्स में शामिल था। मैं उन दिनों काफी सक्रिय था और कार्टून देखता था, लेकिन वीडियो गेम बहुत कम खेलता था। मैं सुपरहीरों के लिए उत्साहित था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के बारे में टाइगर ने बताया कि फिल्म के एक गीत की शूटिंग बाकी है।

Related Articles

Back to top button