टाइम्स समूह ने, अर्णब गोस्वामी के खिलाफ ,दर्ज करायी, चोरी की शिकायत
May 18, 2017
नई दिल्ली, टाइम्स समूह के नाम से मशहूर बेनेट, कोलेमन एंड कंपनी (बीसीसीएल) ने हाल ही में शुरू अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्णब गोस्वामी तथा पत्रकार प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ कॉपीराइट का उल्लंघन और संपत्ति की चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
बीसीसीएल ने कल आजाद मैदान में शिकायत दर्ज करायी। कंपनी ने रिपब्लिक टीवी पर चोरी, आपराधिक विश्वासहनन, संपत्ति का दुरूपयोग तथा कंपनी की बौद्धिक संपदा के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कंपनी ने आरोप लगाया कि चैनल ने छह तथा आठ मई को कई बार उसकी संपत्ति का उपयोग किया।
बीसीसीएल कंपनी टाइम्स आफ इंडिया सहित कई समाचार पत्रों का प्रकाशन करती है। इसके अलावा कंपनी टाइम्स नाउ सहित कई चैनलों का भी प्रसारण करती है। अर्णब गोस्वामी पहले टाइम्स नाउ चैनल के प्रमुख थे। कंपनी ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल के पास कई बौद्धिक संपदा है जो ऑडियो..वीडियो सामग्री, दस्तावेज, टेप आदि के रूप में है। इसे उसके पत्रकारों और संवाददाताओं ने समाचार संकलन तथा प्रसारण कार्य के दौरान एकत्र किया है।
पुलिस शिकायत में कंपनी ने कहा कि रिपब्लिक टीवी द्वारा किए गए दो खुलासों में प्रयुक्त सामग्री (फोन पर बातचीत का आडियो टेप) उस समय हासिल की गयी थी जब गोस्वामी और प्रेमा दोनों टाइम्स नाउ में कार्यरत थे। शिकायत में कहा गया है कि दोनों ने माना है कि सुनंदा पुष्कर मामले से संबंधित खुलासे में बातचीत के टेप उनके पास पिछले दो साल से थे। उस समय दोनों टाइम्स नाउ में काम कर रहे थे। आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें बीसीसीएल की शिकायत मिली है।