Breaking News

टायसन ने दुबई में अपनी फिटनेस अकादमी की घोषणा की

दुबई,  पूर्व विश्व हेवीवेंट मुक्केबाजी चैम्पियन माइक टायसन ने दुबई को अपनी फिटनेस अकादमी लांच करने के लिये चुना है जिसे माइक टायसन अकादमी के नाम से पुकारा जायेगा। अकादमी ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय दिलचस्पी बढ़ा दी है जिसके दुबई, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, पश्चिम अफ्रीका और चीन में अकादमियां खोलने की उम्मीद है। बीस साल की उम्र में डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीसी और आईबीएफ हेवीवेट खिताब जीतने का रिकार्ड बनाने वाले टायसन चार मई को इसके बारे में और खुलासा करेंगे जिसके बाद छह मई को यह अकादमी लांच होगी।