टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने बेचा अपना घर…..

नई दिल्ली, भारत के वनडे उप-कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा हैं. WTC Final के बाद जहां टीम अच्छा ब्रेक ले रही है, तो वहीं खाली समय का फायदा उठाया और अपनी लोनावाला स्थित संपत्ति बेच दी है.

वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक आलीशान लाइफ भी जीते हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. इसके अलावा उनका लोनावला में एक विला है. वहीं अब खबर आ रही है कि रियल्टी क्षेत्र में एक बड़े लेन-देन में रोहित शर्मा ने अपना लोनावला विला को बेच दिया है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो रोहित शर्मा ने अपना लोनावला विला को 5.25 करोड़ में बेचा है. लगभग 6,329 वर्ग फुट में फैली इस संपत्ति को मुंबई की खरीदार सुषमा अशोक सराफ ने खरीदा है. zapkey.com के अनुसार, जिसने पंजीकरण दस्तावेजों को एक्सेस किया, शर्मा ने इस सौदे के लिए स्टांप शुल्क के रूप में 26.25 लाख का भुगतान किया है. यह सौदा 1 जून, 2021 को हुआ था. बता दें कि लोनावला छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन स्थलों में से एक है और मुंबई और पुणे के कई निवासियों ने वहां अपना दूसरा घर खरीदा रखा है.

Related Articles

Back to top button