टीम ने दिखाई दिलेरी और प्रतिबद्धता: केन विलियम्सन

साउथम्पटन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल और अपना पहला आईसीसी टाइटल जीतने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम ने इस उपलब्धि के लिए दिलेरी और प्रतिबद्धता दिखाई है। यह एक खास अहसास है। टीम के लिए एक आईसीसी टाइटल प्राप्त करना बहुत अच्छा है।

उन्होंने बुधवार को कहा, “ यह पहली बार है, जब हम एक विश्व खिताब लेकर आए हैं। जिन 22 खिलाड़ियों ने यह हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई है, वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं। यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। हमारे पास हमेशा सभी स्टार खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने इतनी दिलेरी और प्रतिबद्धता दिखाई। हम जानते हैं कि भारतीय टीम हर स्थिति में कितना मजबूत है। यह एक बार का फाइनल अस्थिर खेल है। इसमें उतार-चढ़ाव आए। सच में छह दिनों तक कोई भी किसी से आगे नहीं था और मुझे खुशी है कि हम आगे बढ़े और जीते। ”विलियम्सन ने कहा, “ पहली पारी में खेलना निश्चित रूप से मुश्किल था। निचले क्रम के बल्लेबाज हाथ खोल कर खेले और हमें बढ़त दिला। रॉस स्पष्ट रूप से इन स्थितियों में बहुत अनुभवी और शांत हैं और अंत में उनके साथ क्रीज पर रहना बहुत अच्छा था।

विकेटकीपर बीजे वाटलिंग का यह आखिरी टेस्ट होने के बारे में पूछने पर कप्ताम में कहा,”मुझे पता नहीं था कि वह सच में संन्यास ले रहे हैं। वह एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं, इसलिए बीजे वाटलिंग के शानदार करियर का यह सही अंत है। ”

Related Articles

Back to top button