टीला ढहने से दो महिलाएं जिंदा दफन….

बांदा (उप्र),जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के कुरुहूं गांव के जरकढ़ा डेरा में बुधवार को गुफानुमा टीला ढहने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि कुरुहूं गांव के मजरा जरकढ़ा डेरा में बुधवार को घर की छपाई-पुताई के लिए तीन महिलाएं मर्री , परबतिया  और सुमन स्कूल के पास एक टीले के नीचे घुसकर मिट्टी खोद रही थीं। अचानक टीला ढह गया और उसकी मिट्टी में तीनों महिलाएं दब गयीं।

उन्होंने बताया कि महिलाओं का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वे जब तक मिट्टी हटाकर तीनों महिलाओं को बाहर निकालते, तब तक मर्री और परबतिया की मौत हो चुकी थी।

सिंह ने बताया कि मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। गंभीर रूप से घायल सुमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

गौरतलब है कि जिले में 24 घण्टे के भीतर मिट्टी का टीला ढहने की यह दूसरी घटना है। मंगलवार को मिट्टी की खुदाई करते समय कालिंजर थाने के बहादुरपुर गांव में सृष्टि (12) नामक बच्ची की टीला ढहने से ही मिट्टी में दबने से मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button