टीवी पर गामा पहलवान को लेकर आएंगे सलमान खान

मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान, गामा पहलवान के जीवन पर टीवी शो बनाने जा रहे हैं। कुछ साल पहले सलमान खान के भाई सोहेल खान ने सलमान खान को लेकर गामा पहलवान की जिन्दगी को परदे पर उतारने की घोषणा की थी। सलमान खान ने भी इस बायोपिक में काम करने की बात कही थी, लेकिन फिर उनका यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया जब उन्हें पता चला कि अभिनेता जॉन अब्राहम भी गामा पहलवान की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। लेकिन दोनों सितारों ने गामा पहलवान की जिन्दगी को परदे पर नहीं उतारा।

अब एक बार फिर से सलमान खान ने बायोपिक के इस दौर में जब लगातार महान हस्तियों पर फिल्में बन रही हैं, गामा पहलवान पर एक बायोपिक बनाने का फैसला किया है। सलमान खान कोई फिल्म नहीं बल्कि छोटे पर्दे के लिए एक शो बनाने जा रहे हैं। यह छोटे पर्दे के लिए एक नए तरह की बॉयोपिक होगी। सलमान के प्रोडक्शन हाऊस ने छोटे पर्दे के लिए गामा के जीवन पर एक सीरियल बनाने का फैसला किया है। इसकी शूटिग विभाजन के समय गामा के गाँव रहे अमृतसर में होगी।

Related Articles

Back to top button