टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव यूएस तोमर बर्खास्त, राज्यपाल ने नही दिया और समय

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलसचिव यू एस तोमर को आज बर्खास्त कर दिया।

योगी सरकार ने, चंदौली के सीडीओ श्रीकृष्ण त्रिपाठी को, किया निलम्बित

रक्षाबंधन पर, योगी सरकार ने, महिलाओं को दिया, बेहतरीन गिफ्ट
राजभवन सूत्रों ने  बताया कि  तोमर पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप हैं। उन्हें कुछ दिन पहले इन्हीं आरोपों में निलम्बित कर दिया गया था। नाईक ने तोमर की बर्खास्तगी का निर्णय लेकर राज्य सरकार से औपचारिक आदेश जारी करने का निर्देश दिया है।

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

सूत्रों के अनुसार,  यू एस तोमर ने  राज्यपाल राम नाईक से अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिये और समय देने की मांग की थी, लेकिन राम नाईक  ने उन्हे अपनी बात कहने के लिये और समय नही दिया और कार्यवाही कर दी।

लालू ने पनामा लीक मामले मे, भाजपाईयों के बताये नाम, कहा-इन डकैतों पर छापेमारी क्यों नहीं ?

अखिलेश यादव ने पकड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक और सफेद झूठ

Related Articles

Back to top button