नई दिल्ली, महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका का मानना है कि एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ने तथा सेल्फ ड्राइविंग कारों के आने से भविष्य में भारतीय वाहन उद्योग प्रभावित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारतीय बाजार में बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दबाव से कंपनियों को आपस में गठजोड़ करना होगा जैसा कि वैश्विक स्तर पर हो रहा है।
हालांकि उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा फोर्ड के बीच गठजोड़ की अटकलों की न तो पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया। गोयनका ने कहा, भारत में आटोमोटिव उद्योग बहुत तेजी से बदल रहा है और तीन चार ऐसे कारक हैं जो अगले चार पांच साल में भारत व दुनिया में इस उद्योग पर असर डालने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कारकों में ओला व उबर जैसी टैक्सी बुकिंग कंपनियों का आना, उत्सर्जन व सुरक्षा को लेकर कड़े नियम, प्रस्तावित जीएसटी तथा सेल्फ ड्राइविंग शामिल है।