
यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, आज स्थानीय समयानुसार 01:18 बजे टोंगा के हापाई द्वीप समूह में स्थित पंगई से 73 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आये भूकंप की गहराई 29 किलोमीटर थी।
सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद टोंगा के लोगों को पहले ऊंचे स्थानों या अंदरूनी इलाकों में चले जाने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में यू.एस. सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलर्ट हटा लिया।
यूएसजीएस ने कहा कि उसी क्षेत्र में भूकंप के बाद आए झटके की तीव्रता 6.2 मापी गई।
एनडीआरएमओ ने कहा कि बाहरी द्वीपों और मुख्य द्वीप टोंगाटापु से अभी तक किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, साथ ही कहा कि सुनामी की चेतावनी हटाए जाने के बाद अधिकांश लोग घर लौट आए हैं।
शिन्हुआ ने एक स्थानीय निवासी का हवाला देते हुये बताया कि राजधानी नुकु’आलोफा में भूकंप का तीव्र झटके महसूस किये गये, लेकिन इससे किसी घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
टोंगा 173 द्वीपों से बना है, जिसकी जनसंख्या लगभग एक लाख है, जिनमें से अधिकांश लोग टोंगाटापु के मुख्य द्वीप पर रहते हैं, जो भूकंप के केंद्र से लगभग 100 किमी दूर है।