लखनऊ, राष्ट्रीय लोकदल ने परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर प्रदेश की जनता से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। रालोद ने कहा कि नौ नवम्बर से दो दिसम्बर तक कहीं भी टोल टैक्स नहीं लिया गया, इसलिए परिवहन मंत्री को रोडवेज की बसों का किराया कम करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा न कर प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी की है। रालोद प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने यहां कहा कि परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सूबे की जनता से धोखाधड़ी की है,क्योंकि नोटबंदी के बाद नौ नवम्बर से दो दिसम्बर तक कहीं भी टोल टैक्स नहीं लिया गया लेकिन बसों का किराया नहीं कम किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि 22 दिन में जनता की कमाई का करोड़ों रूपया परिवहन विभाग में जमा हुआ है उस धन से जाड़े में गरीबों को कम्बल दिये जाने चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान बसों के किराये में कमी करने पर नहीं, बल्कि आधी-अधूरी योजनाओं के उद्घाटन पर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रजापति खनन मंत्री के रूप में प्रदेश में अप्रत्याशित रूप से अवैध खनन को लगभग चार वर्ष तक संरक्षण दे चुके हैं, उनके खिलाफ उच्च न्यायालय द्वारा जांच भी कराई जा रही है।