ट्यूबलाइट में सलमान खान का आज तक का सबसे दमदार किरदार है – कबीर खान

मुंबई,  कबीर खान अपनी अगली बहुप्रतीक्षित रिलीज ट्यूबलाइट के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए हैं। फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है, जहां सलमान खान मुख्य किरदार में दिखेंगे। कबीर खान की मानें तो ट्यूबलाइट सलमान की बेस्ट फिल्म होने वाली है। बता दें कि ट्यूबलाइट के बारे में बात करते हुए कबीर खान ने कहा, यह सलमान खान की आज तक की सबसे दमदार किरदार है और शायद उनकी बेस्ट परर्फोमेंस भी।

एडिटिंग के दौरान जब मैंने सलमान का काम देखा तो मैं भी हैरान रह गया। उन्होंने फिल्म में आत्मा डाल दी है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। कबीर खान ने आगे कहा, फिल्म का टीजर अप्रैल अंत तक आ जाएगा, जबकि ट्रेलर मई में रिलीज होगी। सभी लोग चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। ज्हू ज्हू के फिल्म में एक गहराई लाई है। उनके किरदार से दर्शक सीधे जुड़ेंगे। वह फिल्म की जान हैं।

Related Articles

Back to top button