ट्रंप का जन्मदिन मना रही है हिंदू सेना, बताया मानवता का रक्षक

नई दिल्ली,  हिंदू सेना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन मनाने जा रहा है, जिसके लिए लोगों को आमंत्रित भी किया गया है। 14 जून को ट्रंप का 71वां जन्मदिन है जिस अवसर पर जंतर-मंतर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं आप सभी को हमारे प्रिय अमेरिकी राष्ट्रपति और मानवता के रक्षक डोनाल्ड ट्रंप के जन्मदिन के अवसर पर होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित करता हूं।

इस आमंत्रन में डोनाल्ड ट्रंप की बचपन की एक तस्वीर भी है। पिछले साल भी इस समुह ने जतर-मंतर पर हवन कर राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप के जीत की कामना की थी। हालांकि न्युयॉर्क में ट्रंप के विरोध में एक मार्च का प्लान किया गया है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बनी राईज एण्ड रेसिस्ट नामक संस्था ट्रंप टॉवर तक मार्च करेगी और वहां प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button