Breaking News

ट्रंप ने तालिबान, अफगानिस्तान के साथ बैठक रद्द की,ये है वजह…

मॉस्को, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए हमले की वजह से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और तालिबान प्रमुख के साथ बैठक रद्द कर दी। स्पूतनिक के अनुसार श्री गनी 13 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ शुक्रवार को अमेरिका की यात्रा पर जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी।

श्री ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा, “ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और तालिबान के प्रमुख नेताओं के साथ रविवार को कैंप डेविड पर मैं अलग-अलग गुप्त मुलाकात करूँगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार प्रतिनिधिमंडल के शनिवार शाम को अमेरिका पहुंचने की उम्मीद थी।

श्री ट्रंप ने इस मामले पर जोर देते हुए कहा, “ दुर्भाग्यवश तालिबान ने काबुल में हमला किया जिसमे हमारे एक सैनिक समेत अन्य 11 लोगों की जान चली गयी। इसकी वजह से मैंने सभी शान्ति वार्ता रद्द कर दी है।”

श्री ट्रम्प ने तालिबान की इस हरकत पर नाराज़गी जाहिर करते हुए जोर देते हुए कहा कि तालिबान की इस हरकत से हालात और चिंताजनक हो सकते है। उन्होंने कहा, “ अगर वह शान्ति वार्ता के दौरान ही हमले रोक नहीं सकते और 12 मासूम लोगों को मार सकते है, तो तब वे शायद किसी भी तरह एक सार्थक समझौते पर बातचीत करने की इच्छा नहीं रखते हैं।”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को काबुल के पीडी9 जिले में एक बड़ा विस्फोट हुआ था जिसमें एक विदेशी सैनिक समेत कई लाेगों की मौत हो गयी थी।