Breaking News

ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की मौत

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के डलमऊ इलाके के मुराई बाग की रेलवे क्रासिंग पर रविवार को ट्रक की चपेट में आकर एक हाई स्कूल की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से आज रविवार मकरसंक्रांति के दिन करीब दिन के 12 बजे डलमऊ इलाके के मुराई बाग रेलवे क्रासिंग पर क्राॅसिंग पार कर रही हाई स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि अशोक मौर्य की पुत्री मृतका अंकिता मौर्या साईकल से कोचिंग से पढ़ कर अपने घर जा रही थी कि अचानक वह मुराई बाग रेलवे क्रासिंग पर गुज़र रहे ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया। सड़क हादसे की तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है।

ट्रक फतेहपुर का बताया गया है लेकिन ट्रक का चालक हादसे के बाद तुरंत ही फरार हो गया। मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।