ट्रक ट्रेलर के पलटने से दो की मौत

रामगढ़,  झारखंड में रामगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु घाटी में आज तड़के लोहा लदे एक ट्रक ट्रेलर के पलटने से चालक और सह चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जमशेदपुर से लोहा लादकर रामगढ़ की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर घुमावदार मोड़ के निकट रेलिंग तोड़ते हुए चुट्टुपालु घाटी में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक और सह चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों का क्षत-विक्षत शव लोहे के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना में घाटी से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार और एक कार में सवार कुछ लोग ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये।

Related Articles

Back to top button