बांदा (उप्र), जिले के तिंदवारी कस्बे में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके देवर की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
तिंदवारी थाना प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया ‘‘सोमवार की रात करीब नौ बजे महिला सुमन निषाद (35) अपने देवर राजकिशोर (24) और एक अन्य युवक अनिल (19) के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव क्योटरा वापस लौट रही थी।
तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। सुमन और राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल सवारों ने हेलमेट नहीं लगाए थे।’’
सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।