ट्रम्प की वजह से बिगड़ सकते हैं अमेरिका-यूरोपीय संघ के रिश्ते

लंदन ,यूरोपीय संघ (ईयू) के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कारण अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में खटास आ सकती है। जंकर ने कहा हमें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प को बताना होगा कि ईयू क्या है और कैसे काम करता है। ट्रंप के आने से अमेरिका और यूरोप जैसे दो बेहद अहम महाद्वीपों के रिश्तों की बुनियाद कमजोर पड़ सकती है।