ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत , तीन अन्य घायल

दतिया,  मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवढ़ा में ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले की सेवढ़ा की अंगद कालोनी की निवासी इशु गुप्ता कल शाम अपनी सहेली नजमा बानो के साथ कोचिंग से लौट रही थी। इसी दौरान एक ट्रेक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे इशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और नजमा गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक मनीष ने ट्रेक्टर लेकर भागने का प्रयास किया और एक महिला सगुन को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेक्टर पलटते-पलटते बचा और चालक मनीष परिहार भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल नजमा और सगुन को बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button