Breaking News

ट्रेनों की चपेट में आने से कटे गौवंश

फिरोजाबाद , उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में  अलग.अलग ट्रेनों की चपेट में आने से पांच गौवंश कट गये । रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली 22811 राजधानी जब तेज रफ्तार से शिकोहाबाद की तरफ आ रही थीए तभी माधौगंज क्रासिंग से पहले डाउन लाइन पर मालगाड़ी से एक सांड़ टकरा कर अप लाइन पर जा गिरा और राजधानी एकसप्रेस के इंजन में फंस गया।

राजधानी के इंजन में सांड़ के फंस जाने से ट्रेन लगभग 30 मिनट खड़ी रही। बाद में इंजन से सांड़ को निकालने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। लेकिन शिकोहाबाद से निकलते ही राजधानी के इंजन में खराबी आ गई और चालक ने उसे मक्खनपुर लूपलाइन पर खड़ा कर लिया।उन्होंने बताया कि इस कारण राजधानी एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे खड़ी रही। ट्रेन के खड़े रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेल प्रशासन ने राजधानी में मालगाड़ी का इंजन लगा कर उसे नई दिल्ली के लिये रवाना किया। राजधानी के अलावा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और मालगाड़ी से अलग.अलग गोवंश कट गये। सूचना पर पहुंचे रेल विभाग के कर्मचारी और गौरक्षादल के जिलाध्यक्ष अशोक राजपूत आदि लोगों ने सभी गोवंश को दफन कराया। गौरतलब है कि हाल ही में ट्रेन से गौवंश कटने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं । पिछले दिनों बुंदेलखण्ड में ट्रेन से कई गौवंश कट गये थे।