ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

नैनीताल,  उत्तराखंड के लालकुआं में रविवार को हुई वीभत्स दुर्घटना में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक व्यक्ति का सर धड़ से अलग हो गया। बताया जाता है कि वह व्यक्ति कुछ दिनों से अपने घर से लापता था।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में लालकुआं-बरेली रेलगाड़ी जैसे ही स्टेशन छूटी वीआईपी गेट के पास एक व्यक्ति की उसकी चपेट आ गया। देखते ही देखते उसका सर धड़ से अलग हो गया। रेलगाड़ी के गुजरने के बाद गार्ड इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।

रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान अल्मोड़ा के मोतिया पाथर के मोरी पटोरी निवासी सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक चार दिन से घर से लापता था।

मृतक हल्द्वानी में एक माॅल में काम करता था। मृतक के परिजनों की ओर से उसकी शिनाख्त की गयी। मृतक के दो बच्चे हैं और उसका परिवार अल्मोड़ा गांव में रहता है।

Related Articles

Back to top button