भागलपुर, बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर स्टेशन के निकट गुरूवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रुप से घायल हो गए।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नाथनगर स्टेशन के पास गुरुवार को रेल लाइन के किनारे कुछ महिलाएं घास काट रहीं थीं और इस दौरान अचानक शुरु हुए बारिश से बचने के लिए सभी महिलाएं बगल के रेलवे पुल के नीचे आ गई, तभी एक पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के चलते तीन महिलाएं चपेट में आ गए।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई और अन्य दो घायल महिलाओं को गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत महिला की पहचान नाथनगर क्षेत्र के बुद्दुचक गांववासी वकील मंडल की पत्नी सुकमा देवी के रुप में हुई है। जबकि गंभीर रुप से घायल सीता देवी एवं दुलारी देवी भी उसी गांव की रहने वाली है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।