ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

कोडरमा,  झारखंड में धनबाद – गया रेलखंड के कोडरमा जंक्शन पर बुधवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।

राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोडरमा जंक्शन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है। मृत युवक के पास से मोबाइल और पहचान पत्र मिले हैं जिसके आधार पर उसकी पहचान 20 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में हुई है। युवक हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के नवागढ़ रामपुर पंचायत का रहने वाला था।

सूत्रों ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button