नयी दिल्ली , ट्रेन सेवा चालू करने के बाद, यात्रियों के लिये रेलवे एक और सुविधा शुरू करने जा रहा है ?
भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर किताबों, खाने पीने, दवा और अन्य आवश्यक सामान के स्टॉल अविलंब खोलने का फैसला किया है।
रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने सभी ज़ोनल रेलवे को इस आशय का एक पत्र भेज कर इस बारे में कदम उठाने काे कहा है।
पत्र के अनुसार लॉक डाउन के कारण बंद कैटरिंग यूनिट को खाेलने को लेकर ज़ोनल रेलवे ने रेलवे बोर्ड से दिशानिर्देश देने का अनुरोध किया था। इस पर बोर्ड ने कहा कि ज़ोनल रेलवे और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को रेलवे स्टेशनों पर बनी खानपान एवं अन्य वस्तुओं के स्टॉल जैसे बुक स्टॉल, कैमिस्ट स्टॉल आदि को खोलने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाती है।
रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि फूड प्लाजा एवं रिफ्रेशमेंट रूम के मामले में पकी हुई भोज्य सामग्री पैक करके बेची जाएगी और किसी को भी वहां बैठकर नहीं खा सकेगा।