ट्रेन से कट कर हुई तीन लोगो की मौत…

जयपुर, राजस्थान के सीकर और अजमेर जिले में दो अलग अलग स्थानों पर ट्रेन से कट कर तीन लोगों की मौत हो गई है। सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात फुलेरा—रेवाड़ी सवारी गाड़ी से कट जाने से दो युवकों की मौत हो गई।

थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बुधवार को बताया कि ईंट भट्टा में काम करने वाले शंकर बलाई और दीपक रैगर की मंगलवार को देर रात फुलेरा-रेवाड़ी सवारी गाड़ी से कट जाने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अजमेर में बुधवार को सोमलपुर निवासी 36 वर्षीय युवक ने सुबह केरिज कारखाने के पास रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।  जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सोमलपुर निवासी पप्पू मुसलमान :36: के रूप में की गई है। जेब में मिले आधारकार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button