
स्थानीय मीडिया रिपोर्टोँ के मुताबिक घटना सुबह करीब 05.20 बजे उस समय हुई , जब ट्रेन शिंजियांग उइघुर आटोनॉमस रीजन के उरुमकी से झिलियांग प्रांत के हांगझोउ जा रही थी। इसी दौरान जिनचांग शहर के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से नौ रेलकर्मियों की मौत हो गयी।
मौके पर बचावकार्य जारी है।