Breaking News

 ट्रेन से टकराकर नौ रेलकर्मियों की मौत

बीजिंग, चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत गांसू में शुक्रवार को एक यात्री ट्रेन से टकराकर नौ रेलकर्मियों की मौत हो गयी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टोँ के मुताबिक घटना सुबह करीब 05.20 बजे उस समय हुई , जब ट्रेन शिंजियांग उइघुर आटोनॉमस रीजन के उरुमकी से झिलियांग प्रांत के हांगझोउ जा रही थी। इसी दौरान जिनचांग शहर के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से नौ रेलकर्मियों की मौत हो गयी।
मौके पर बचावकार्य जारी है।