ट्विटर पर अदालती केस करेंगे अभिजीत?

मुंबई, विवादों में घिरे गायक अभिजीत भट्टाचार्य को लेकर खबर मिली है कि वे जल्द ही ट्विटर इंडिया के खिलाफ अदालत में केस दर्ज करने जा रहे हैं। इस मामले में अभिजीत वकीलों से सलाह मश्विरा कर रहे हैं। सोमवार तक इसे लेकर वे कोई फैसला करेंगे। दो दिन पहले ट्विटर इंडिया ने आपत्तिजनक अभद्र भाषा का लगातार इस्तेमाल करने को लेकर अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा होना शुरू हो गया।

अभिजीत के पक्ष और विपक्ष में ट्विटर पर बहस शुरू हो गई और ये मामला उस वक्त ज्यादा गरमाया, जब अभिजीत के समर्थन में उतरे सोनू निगम ने लगातार 24 पोस्ट करके खुद अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया। अपने सस्पेंस अकाउंट को लेकर अभिजीत ने ट्विटर की टीम पर देश विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उनको गंभीर नतीजे भुगतने तक की चेतावनी दी है। अभिजीत इसे धर्म का मामला बता रहे हैं और ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button