ट्विटर पर आते ही छायीं, प्रियंका गाँधी वाड्रा , तेजी से बढ़ रहे फॉलोअर्स

नयी दिल्ली , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा भी ट्विटर पर आ गई हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वाड्रा ने ट्विटर पर अपना आधिकारिक खाता पहली बार रविवार को खोला और सोमवार को वह लखनऊ चली गईं जहां उन्होंने रोड शो कर राजनीतिक में अपनी धमाकेदार सक्रियता दर्ज कराई।

कांग्रेस महासचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद वह पहली बार उत्तर प्रदेश की यात्रा हैं। कांग्रेस महासचिव को फॉलो करने वालों की संख्या 70 हजार के पार पहुँच गयी है। वह सिर्फ सात लोगों को फॉलो कर रही है जिनमें कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के अलावा सचिन पायलटए अशोक गहलोतए अहमद पटेलए रणदीप सिंह सुरजेवाला और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।

सक्रिय राजनीति में आने के बाद श्रीमती वाड्रा सोशल मीडिया पर पहली बार आयी हैं। कांग्रेस ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया है। वह आज से उत्तर प्रदेश के अपने प्रभार वाले क्षेत्र के चार दिन के दौरे पर हैं जहाँ वह रोड शो के अलावा लोगों से मुलाकात करेंगी ओर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगी।

Related Articles

Back to top button