ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ योगी इंडस्ट्रलाइज यूपी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी में होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों की तलाश में विदेश दौरों में निकली टीम योगी की चर्चा अब दुनिया भर में होने लगी हैं।

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयासों को सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन मिल रहा है। इस क्रम में मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग योगी इंडस्ट्रलाइज यूपी टॉप ट्रेंड में छाया रहा।

इस दौरान 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक ये हैशटैग विजिबल हुआ। वहीं 19 हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ यूपी की बदलती तस्वीर को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार पोस्ट के जरिए किया। इतना ही नहीं लगभग 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश के औद्योगिकरण को लेकर किये जा रहे प्रयासों को अपना समर्थन दिया है।

Related Articles

Back to top button