
सावरकर के पड़पोते रंजीत ने यह नोटिस सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को अपने वकील के जरिए 16 जून को भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @INC से 5, 22 और 23 मार्च को कुछ ट्वीट किए थे। इनमें से एक ट्वीट में सावरकर को गद्दार बताया गया था। ट्वीट के साथ सावरकर का फोटो भी था। ट्वीट में भगत सिंह को आजादी की मांग करने वाला, जबकि सावरकर को दया की भीख मांगने वाला ब्रिटिश राज का गुलाम बताया गया था। इससे कांग्रेस और उसके नेताओं ने एक बहादुर और ईमानदार राष्ट्रवादी नेता का बेशर्मी से अपमान किया है। कांग्रेस ने नोटिस मिलने के सवाल पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।