ठंड के चलते आठवीं तक के स्कूल बंद

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में क्लास 8 तक के बच्चों का शीतलहर और घने कोहरे के कारण 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मैनपुरी जिले के सभी बोर्डों के क्लास 8 तक के बच्चों का 24 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक एक सप्ताह का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में पड़ रहे घने कोहरे और अत्यधिक ठंड की वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान अध्यापक और कार्यालय कर्मचारी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल में उपस्थित रह कर आवश्यक कार्य निपटाएंगे।





