यूपी वॉरियर्ज ने चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से बाहर हुई एलिसा हीली की जगह टीम में वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज शिनेल हेनरी को शामिल किया हैं।
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने हीथर ग्रैम और किम गार्थ को क्रमशः सोफी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह अपनी टीम में जगह दी है।
हेनरी वेस्टइंडीज की मध्यक्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं और वह पहली बार डब्ल्यूपीएल में हिस्सा लेंगी। उन्होंने 62 टी-20 में 473 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट भी लिए। 49 एकदिवसीय में उन्होंने 559 रन और 32 विकेट भी लिए हैं। वहीं गार्थ इससे पहले गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकी हैं और वह हाल ही में ऐशेज में भी तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थी। उन्होंने 59 टी-20 में 764 रनों के साथ-साथ 49 विकेट भी लिये हैं।
ग्रैम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले एक एकदिवसीय मैच खेला और पांच टी-20 मैच में आठ विकेट लिये हैं। इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन को हाल ही में आरसीबी ने सोफी मोलिन्यू की जगह टीम में शामिल किया था।
उल्लेखनीय है कि हीली पैर की मांसपेशियों में खिंचाव, क्रॉस पीठ की चोट से नहीं उबर पाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है।