Breaking News

डब्ल्यूएचओ ने चीन की दोनों कोरोना वैक्सीन को लेकर दिया ये बयान

जेनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ समिति के मुताबिक चीन की दवा कंपनी सिनोफार्म और सिनोवाक की कोरोना वैक्सीन डब्ल्यूएचओ के तय मानकों के अनुसार कारगर पाई गयी है।

डब्ल्यूएचओ के रणनीतिक सलाहकार समूह के प्रमुख एलेजैंड्रो क्रावियोटो ने कहा कि दोनों वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के डेटा से यह पता चलता है कि यह तय मानकों के मुताबिक कारगर है।

श्री क्रावियोटो ने कहा कि दोनों वैक्सीन के वृद्ध लोगों पर किए गए परीक्षण का डेटा अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सुरक्षा और कारगर को लेकर और अध्ययन किए जाने की जरुरत है।