मस्कट, सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की भारतीय महिला युगल टीम तथा अर्चना कामथ और मानव ठक्कर की मिश्रित टीम के शनिवार को यहां रजत पदक जीतने से भारत ने डब्ल्यूटीटी कंटेडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अभियान का समापन तीन पदकों के साथ किया।
सुतीर्था और अयिका को फाइनल में चीन के झांग रुई और कुई मान से 3-1 (6-11, 11-8, 10-12, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा, जबकि अर्चना और मानव को चीन की चेन जिंगटोंग और वांग चुकिन के हाथों 3-0 (3-11, 3-11, 6-11) से हार मिली।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत की श्रीजा अकुला और सेलेना सेल्वाकुमार ने शुक्रवार को हमवतन सुतीर्था और अहिका से सेमीफाइनल में हार कर कांस्य पदक जीता था। वहीं मनिका बत्रा और जी साथियान को पदक के बिना अपना अभियान समाप्त करना पड़ा, क्योंकि वे किसी भी स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके।