डब्ल्यू के लाईफ का भारतीय बाजार में प्रवेश

नयी दिल्ली,  लाइफस्टाइल ब्रांड डब्ल्यू के लाईफ. रेमाईन इंडस्ट्रियल एशिया कंपनी लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्टोर शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने  यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि नोएडा में पहला स्टोर शुरू किया गया है। दुनिया के 60 देशों में 1000 से अधिक स्टोरों के सफल संचालन के बाद उसने भारत में अपना पहला स्टोर शुरू किया जहां आधुनिक डिज़ाइन के लाईफस्टाइल इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स एवं एक्सेसरीज़ उपलब्ध है।

विभिन्न श्रेणियों जैसे ब्लुटुथ स्पीकर्सए लैपटॉप एक्सेसरीज़ए ट्रैवल लगेज एवं गियरए घरेलू बिजली के सामान और कार एक्सेसरीज़ में उत्पाद इस स्टोर उपलब्ध है। डब्ल्यू के लाईफ दूरसंचार एवं इलेक्ट्रोनिक्स उद्योग के संयोजन के साथ एक लाईफस्टाइल ब्राण्ड है। हांगकांग के इस ब्रांड के 18 संयंत्रए 75 पेटेंटेड डिज़ाइन और 4000 से अधिक कर्मचारी है।

Related Articles

Back to top button