मुंबई, ‘डांस प्लस’ के आगामी तीसरे सत्र में मुख्य निर्णायक के तौर पर लौट रहे मशहूर कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डीसूजा का कहना है कि इस वर्ष का डांस रियलिटी शो उच्चस्तर का होगा और यह देश को अंतर्राष्ट्रीय नर्तक देगा। रेमो ने कहा, तीसरे सत्र के साथ हम प्रतियोगिता उच्चस्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।
हम पूरे भारत से प्रतिभा चुनने में कामयाब रहे, जो प्रत्येक एपिसोड के अंतिम चक्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित चैंपियन के साथ जंग लडेंगे। उन्होंने कहा, मैं कामना करता हूं कि यह सत्र देश को अंतर्राष्ट्रीय नर्तक देगा। ‘डांस प्लस’ सीजन 3 में रेमो के अलावा शक्ति मोहन, धर्मेश येलेनडे और पुनीत पाठक भी निर्णायक मंडल के सदस्य हैं। यह शो नच बलिए 8 के समापन के बाद शुरू होगा।