Breaking News

‘डायल-100’ सेवा अब पूरी यूपी में लागू होगी

यूपी की अखिलेश सरकार ने ‘डायल-100’आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष dail-100करने का फैसला किया है.अखिलेश सरकार ने प्रदेश के कुछ खास शहरों में शुरू की गई आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष सेवा ‘डायल-100’के बेहतर नतीजों को देखते हुए अब यह फैसला किया है.इस योजना के तहत किसी आपातकालीन स्थिति में प्रदेश के किसी भी स्‍थान से टेलीफोन, एसएमएस या फिर कोई भी अन्य संचार माध्यम से परियोजना केन्द्र से सम्पर्क करने वाले नागरिकों को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

राज्य सरकार ने बताया है कि प्रदेश के कुछ जिलों में स्थापित आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा नागरिकों को प्रदान की जा रही बेहतर सेवाओं के बेहतर परिणामों को देखते हुए सरकार ने ‘डायल-100’परियोजना को पूरे उत्‍तर प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उन्नत स्तर की पुलिस सेवाएं फौरन मुहैया कराने के लिए से राज्यव्यापी डायल-100 परियोजना को मंजूरी प्रदान की है. इस सेवा के तहत पुलिस आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रबंधन प्रणाली के लिए मेसर्स अर्नेस्ट एंड यंग कम्पनी को सलाहकार चयनित किया गया है.