प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मांडा क्षेत्र में संविधान रचयिता डा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों के खंडित किए जाने से आक्रोशित लोगों की भीड़ को हंगमा करने की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी।
मांडा थाना के दिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्रामसभा टिकरी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने सोमवार की रात किसी समय क्षतिग्रस्त कर दिया। लाेगों ने सुबह मूर्ति का दाहिना हाथ टूटा देख ग्रामीणों मेंं आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मूर्ति तोड़ने और हंगामे की खबर पाकर मेजा एसडीएम दशरथ कुमार, एसीपी रवि कुमार गुप्ता समेत दो थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
घटना की सूचना पाकर सामाजिक संगठन के लोगों के साथ भीम सेना के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं। मांडा थाने में ग्रामीणों ने तहरीर दी है। बसपा पदाधिकारियों ने थाने में अंबेडकर की मूर्ति को तोडने वाले की गिरफ्तारी को लेकर पत्र दिया।
आदर्श समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि यहां विधानसभा मेजा के टिकरी गांव में कल रात अमर्यादित विचारधारा के लोगों ने बाबा साहेब की मूर्ति का एक हाथ तोड़ा गया है। सूचना मिलते ही सुबह हम लोग यहां आए हैं। देखा तो बाबा साहब की मूर्ति का दाहिना हाथ तोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर का सिर्फ हाथ नहीं तोड़ा गया है बल्कि उनकी उस विचारधारा को तोड़ा है। देश के अंदर समता-स्वतंत्रता-संधुत्व की विचारधारा को तोड़ा है। जो इस विचारधारा को नहीं मानते हैं, उन्होंने ही इस मूर्ति को तोड़ा है। हमने शासन प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों ने भी मूर्ति को तोड़ा है उनकी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो।
समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद ने घटना की घोर निंदा की है। बताया कि पार्टी के मेजा से विधायक संदीप सिंह पटेल मौके पर गए है। घटना में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन ने जल्द नई मूर्ति लगवाने की मांग की है।