पंतनगर ,चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी रिसेंट अडवानसेस इन एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर साइंसिस में उत्कृष्ट शोध पत्र का पुरस्कार तथा उत्कृष्ट कृषि शोध कार्यो के लिए युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया। इस वर्ष यह पुरस्कार, पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के शस्य विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. संतोष कुमार यादव को मिला।
30-31 दिसंबर 2016 को जोधपुर, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम मे डा. संतोष कुमार यादव को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार इफ्को के मार्केटिंग हेड, डा. एलएम पंत एवं डा. आरजी उपाध्याय, संयुक्त निदेशक प्रसार, वीसीएसजी पर्वतीय कृषि विश्वविद्यालय, भरसार, उत्तराखंड ने प्रदान किया।डा. यादव के शोध पत्र का विषय उर्वरकों का मृदा पर दीर्घकालिक प्रभाव एवं गेहूं की उपज पर धान के विभिन्न बुआई तकनीकों का प्रभाव एवं नत्रजन की उपलब्धता था। यह संगोष्ठी इंटरनेशनल जनरल ऑफ ट्रोपीकल एग्रीकल्चर की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें भारत सहित विश्व के 15 से अधिक देशों के 100 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया।