डियर जिंदगी का ओपनिंग वीकेंड में शानदार प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़!

dear-zindagi-new-poster-740x987मुंबई,  नोटबंदी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर चल रही मंदी को शाह रूख़ ख़ान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी ने कुछ कम किया है। फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में उम्मीद से कहीं ज्यादा बिजनेस किया है। डियर जिंदगी को गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया है। 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 8.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इस ओपनिंग को नोटबंदी के मद्देनजर ठीकठाक माना गया, मगर वीकेंड में फिल्म ने जो उछाल लिया, उससे लगा कि नोटबंदी के बावजूद शाह रूख़ और आलिया के फैंस फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म ने शनिवार  को 11.25 करोड़ और रविवार  को 12.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।

करीब 1200 स्क्रींस पर रिलीज हुई डियर जिंदगी ने रिलीज के तीन दिनों में 32.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इस कलेक्शन के बाद माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग वीक में अच्छा बिजनेस कर लेगी। नोटबंदी के एलान के बाद ये पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में इतना अच्छा प्रदर्शन किया हो। इससे पहले नोटबंदी के बाद रॉक ऑन 2 (11 नवंबर) और फोर्स 2 (18 नवंबर) जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज हुई हैं, जिनके ओपनिंग कलेक्शंस पर इस फैसले का साफ असर देखा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button