डीएम ने सरकारी अस्पताल में मनाया बेटी का जन्मदिन

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपनी बेटी का जन्मदिन सरकारी अस्पताल में मना कर समाज को अनूठा संदेश दिया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और डॉक्टर अंकिता राज द्वारा समाज में एक नया उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपनी बेटी आव्या का तीसरा जन्म दिवस जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों, परिजनों और मीडिया बंधुओं के साथ केक काटकर मनाया गया और उपहार स्वरूप सभी नवजात शिशुओं को ऊनी वस्त्र प्रदान किया। इसके साथ ही 10 नवंबर, 2018 की याद पुनः ताजा हो गई जब कौशांबी के जिला अस्पताल में डॉक्टर रेखा यादव द्वारा सुरक्षित व सकुशल प्रसव कराते हुए डॉक्टर अंकिता राज ने नन्ही सी परी को जन्म दिया था।

वर्मा ने जनपद वासियों से अपील की है कि सरकारी अस्पताल में ही सुरक्षित प्रसव कराएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में भागीदारी निभाएं। डा अंकिता राज ने अस्पताल में उपस्थित समस्त चिकित्सको और परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया और उपस्थित परिजनों को बधाई व शुभकामना दिया जिन्होंने प्रसव के लिए महिला जिला चिकित्सालय को चयनित किया।

Related Articles

Back to top button