डीजीपी यूपी ने खुद पर चलवायी ‘टेजर गन’, जनता को दिया संदेश

टेजर गन के प्रदर्शन के दौरान डीजीपी ने इसका असर जानने के लिए इसे खुद पर इस्तेमाल करने को कहा और उनके इस आदेश का पालन भी किया गया। टेजर गन बिजली का झटका देने वाली बंदूक है
.इसके आघात से कुछ सेकेंड के लिए शरीर अकड़ जाता है। हालांकि इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।
आईपीएस एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डीजीपी की इस हिम्मत की दाद दी है। ट्वीट में यह भी बताया गया है कि टेजर गन शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती। सोशल मीडिया पर भी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद का यह साहसिक कारनामा चर्चा का विषय रहा।