डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद मे 15 के खिलाफ मुकदमा

बस्ती, उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के चनुआ महरई ग्राम मे डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि धर्मात्मा श्रीवास्तव निवासी ग्राम चनुआ महरई ने राजदेव चैधरी,रामकवल चैधरी,मुनरदेव चैधरी,रितेश चैधरी,ब्रिजेश चैधरी,सन्दीप चैधरी,विवेक हरिजन,विकास हरिजन,महेन्द्र हरिजन,गोविन्द हरिजन,महेन्द्र गौड़,सुरेन्द्र गौड़,दीनदयाल चैधरी,चन्द्रशेखर चैधरी,धनपत निवासी ग्राम चनुआ महरई थाना मुण्डेरवा के विरूद्व तहरीर देकर कहा है कि ये लोग धारा 144 का उल्लघंन कर रहे थे तथा कोविड-19 महामारी फैलाने की नियत से जुटे थे। मना करने के बाद मारपीट करने लगे।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के विरूद्व धारा 147,323,504,506,188 के तहत मुकदमा दर्ज लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।